टीवी के मशहूर अभिनेता अंगद हसीजा ने कराया न्यूड फोटोशूट!

आज कल बॉलीवुड हो या टेलीविज़न इंडस्ट्रीज हर जगह एक्टर और एक्ट्रेस को फोटोशूट कराने का शौक होता है कुछ तो किसी ब्रांड या कैलेंडर के लिए कराते है और कुछ सुर्खियों में बने रहने के लिए कराते है और अब ऐसा ही टीवी के एक्टर अंगद हसीजा ने एक न्यूड फोटोशूट कराया है।
अंगद हसीजा का यह फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है इसे अंगद ने इंस्टग्राम पर शेयर भी किया है और उनकी इन फोटो को देखकर उनके फैन और लोग हैरान है वैसे यह पहली बार नहीं है जब अंगद ने ऐसा फोटोशूट कराया हो इससे पहले उन्होंने एक बाथटब में न्यूड पोज भी दिया था.
अंगद ने अपने कैरियर की शुरुआत ‘सपना बाबुल का बिदाई’ का शो से की थी इसके बाद उन्होंने कई शो किये है और वह ‘वारिश’ शो में काम कर चुके है अंगद खुले दिल के इंसान है और वह किसी बात को लेकर शर्माते नहीं है।
अंगद ने कुछ पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अब टेलीविज़न का कंटेंट पहले से काफी बदल गया है और में स्क्रीन पर बोल्ड सीन और किसिंग सीन को करने के लिए तैयार हूँ और अगर कभी किसी शो में ऐसा करने के लिए कहा गया तो में उसे करने से पीछे नहीं हटूंगा और उन्होंने कहा कि वह होमोसेक्सुअल के सीन भी करने के लिए तैयार है।
