करण मल्होत्रा की अगली फिल्म में नजर आने वाले है रणबीर कपूर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर इस समय काफी व्यस्त है और इस समय वह संजय दत्त की बायोपिक फिल्म की शूटिंग कर रहे है और फिर इसके बाद वह अयान मुखर्जी की नई सुपरहीरो फिल्म ‘बह्मास्त्र’ की शूटिंग शुरू करने वाले है और अब खबर है कि रणबीर ने एक और फिल्म शाइन कर ली है।
यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण मल्होत्रा की है जिन्होंने ‘अग्निपथ’ और ‘ब्रदर्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था और खबर यह भी है कि करण ने यश-राज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का करार किया है और उनमे से यह पहली फिल्म है जिसमे रणबीर कपूर है।
करण मल्होत्रा वैसे ज्यादातर मसाला एंटरटेनर फिल्मों के लिए जाने जाते है और इसी को देखते हुए लग रहा है कि वह रणबीर के साथ भी कोई मसाला एंटरटेनर फिल्म ही बनाने वाले है लेकिन अभी इस फिल्म को लेकर फाइनल अनाउंस नहीं किया गया है और आगे क्या खबर आती है उसके लिए फिल्मीआवर से जुड़े रहिये।
